जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पीएआई 2.0 के क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डेटा वैलिडेशन समिति के जिला स्तरीय सदस्यों एवं अन्य हितधारको/विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यालय के तकनीकी कर्मी/ऑपरेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजित कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पीएआई 2.0 के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के विकास हेतु उपयोगी सूचकांको पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का विस्तृत निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्राम पंचायत के लिए विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने, डाटा संचालित शासन को बढ़ावा देने, प्रगति प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय नियोजन को सतत विकास लक्ष्यों के राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ संरेखित करने के लिए एक रणनीतिक साधन के रूप में कार्य करता है। पंचायत स्तर पर 09 एलएसडीजी विषयों पर प्रगति को मापने एवं गैप की पहचान करने में सक्षम है। साक्ष्य आधारित नीति, लक्ष्य निर्धारण एवं विकास प्राथमिकता निर्धारण में सहायता प्रदान करता है। जवाबदेही पारदर्शिता और दृष्यता को बढ़ावा देने के लिए पंचायतों को ग्रेड प्रदान करने हेतु यह उपयोगी है। कार्यशाला में उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया गया। अन्त में जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर एक दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
पीएआई 2.0 के क्रियान्वयन के लिये कार्यशाला का आयोजन
