जौनपुर धारा, जौनपुर। रामनगर विकासखण्ड अन्तर्गत डेडारपुर गांव पंचायत में शुकवार को जिलाधिकारी अनुजकुमार झा ने ग्राम चौपाल लगाकर समस्त समस्याएं सुनीं तथा वहीं पर ग्राम में कराए गए विकास कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण मातहत अधिकारियों से करवाया। गांव में सम्पूर्ण विकास की क्रमवार समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से मिल रही सुविधाओं को पूछते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उक्त गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित पर ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी ने पहुंचते ही लोगों से नाली, बिजली, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, पशु टीकाकरण मनरेगा सहित अन्य योजनाओ के बारे में जनता से एक एक प्रश्न पूछकर जवाब लिया। इसके बाद पेयजल, आंगनबाड़ी, प्राथमिक शिक्षा, जाब कार्ड, कृषि पट्टा, वरासत, खाद-बीज, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन तथा किसान सम्माननिधी जैसे बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा किया। जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही पशु टीकाकरण न होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, डीडीओ विजय कुमार यादव, एसडीएम कुडार गौरव, सीओ चोब सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, त्रिभुवन सिह यादव, नत्थुराम, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार, सेक्रेटरी मनोज कुमार यादव, अमित कुमार, कानूनगो, कुंजबिहारी सिंह, जगदीश सरोज, ग्राम प्रधान कुसुम देवी के अलावा सभी विभागके कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
पशु टीकाकरण न होने की शिकायत पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी
Next article