एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद
मुंगराबादशाहपुर। पवांरा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गौतस्कर को पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के बाद गौतस्कर के पास से पिस्टल, 2-जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 32बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष पवांरा रमेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चेंकिग की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिये कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुँच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा दिया गया तो पुलिस बल को अचानक सामने देख कर अपने असलहे से पुलिस बल को लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया, तो कुछ समय बाद बदमाश ने फायर बन्द कर दिया गया। आगे बढ कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। गो-तस्कर ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ बताया। पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया। इस बाबत सीओ मछलीशहर ने बताया कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौतस्कर पर मुंगराबादशाहपुर, पवांरा व जनपद प्रतापगढ़ में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पवांरा रमेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल रामनिवास यादव, संजय चौहान, धनंजय यादव शामिल रहें।