जौनपुर धारा, बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में बीती रात वनवासी बस्ती में पत्नी ने अपने भाई के साथ ससुराल में रह रहे पति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक दाऊदपुर ग्राम सभा के बनवासी बस्ती में बीती रात पति पत्नी में हुए झगड़े को लेकर पत्नी रेनू ने अपने भाई अर्जुन और माता गीता के साथ मिलकर १५ दिनों से ससुराल में आए गोहका गांव निवासी छब्बू मुसहर को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल छब्बू बस्ती में ही रात से पड़ा गंभीर हालत में छटपटाता रहा लेकिन कोई भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जद्दोजहद की। सुबह किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पीड़ित ने किसी प्रकार की कार्यवाही से इंकार कर दिया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
Previous article
Next article