जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी एक दम्पती के विवाद को मंगलवार को पुलिस के प्रयास से किसी प्रकार समाप्त कराया और एक बार फिर पति पत्नी घर वापस हो गए। उक्त गांव निवासी संजय सोनकर पुत्र सूर्यबली सोनकर की शादी वाराणसी के सिंधौरा थाना क्षेत्र मंगारी अमऊर निवासी किशोर शंकर सोनकर की पुत्री अंजली सोनकर से 12 वर्ष पूर्व हुई थी। संजय पत्नी को अक्सर मारता पीटता रहता था। दो दिन पहले उसने अंजली को बुरी तरह से मारकर पीटकर घर से भगा दिया था। अंजली पांच बच्चों की माँ है। वह तीन छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गयी। मंगलवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने थाने बुलाया जहां पर एसआई आशीष पांडेय, सरिता यादव व महिला हेल्प डेस्क की प्रिया द्विवेदी आदि ने काफी प्रयास कर मामला शांत कराया।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
पति पत्नी के झगड़े को पुलिस ने निपटाया
Previous article