Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरनि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं आपरेशन शिविर हुई आयोजित

नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं आपरेशन शिविर हुई आयोजित

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार कमीशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम
  • नि:शुल्क शिविर में 50मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के परमानन्दपुर ग्राम में स्थित रामअवध औघड़ बाबा की कुटिया में शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार कमीशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राम अवध की अध्यक्षता में नि:शुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं आपरेशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस इस दौरान शिविर में लगभग 50मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनका नेत्र परीक्षण किया गया। यही नहीं जिन मरीजों को आपरेशन की जरूरत होगी उनका ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जायेगा। इस बाबत राम अवध बाबा ने बताया कि ग्रामीणों इलाकों में सबसे बड़ी समस्या आंखों की रोशनी की है। मोतियाबिंद के चलते अधिकतर लोगों की आंखों की रोशनी या तो कम हो जाती है या चली जाती है। जबकि इसका इलाज संभव है इसलिए मन में नेत्र रोगियों के परीक्षण करवाने का विचार आया जिसके बाद राष्ट्रीय मानाधिकार कमीशन के समक्ष इस समस्या को रखी गई। जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति मिलने के बाद यह आयोजन किया गया। अभी तो इसकी शुरुवात की गई है, जिसे अब हर वर्ष लगाकर नेत्र रोगियों का इलाज कराया जायेगा। इस अवसर पर आर.जे.शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी के नेत्र विशेषज्ञ श्रुति, नेत्र सहायक अक्षरा, नर्स शिवम, टीम लीडर युगल चंद्र, कार्यक्रम आयोजक सचिव दीप नारायण सिंह, मोहम्मद असलम खॉंन, वरिष्ठ पत्रकार कौशलेन्द्र गिरि, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार कमीशन वेदांत, बबलू, मनोज कुमार प्रजापति, सन्तोष कुमार व मनोज कुमार सोनकर सहित संगठन के आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...