जौनपुर धारा,केराकत। नगर के मेहदीतला मोहल्ले में लगभग सौ परिवारों के पेयजल आपूर्ति के लिये लगायी गयी हैंडपम्प को निजी सुविधा के लिये चेयरमैन द्वारा उखाड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को दोपहर में मोहल्ले के पेयजल दुर्व्यवस्था के मद्देनजर उखाड़ी गयी हैण्डपम्प के पास एकत्रित होकर रोष व्यक्त किया। उखाड़े गये हैण्डपम्प के सम्बंध में मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी आये और पहले हैण्डपम्प का ऊपरी मुंडा उठा ले गये, फिर बोरिंग में लगी पाइप उठा ले गये। जब मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया तब नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर अन्य जगह बोरिंग कराने का काम शुरू हुआ। परन्तु बोरिंग सफल नहीं हुई। आरोप है कि जिन्दा हैंडपम्प को चेयरमैन ने अपने निजी वाहन के आने जाने के लिये उखाड़ दिया है। जिसके चलते मोहल्ले वासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें चर्चा का विषय बनी हुई है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में शिवप्रसाद, वकील, विक्की, अवधेश गुप्ता, सोनू मोदनवाल, नन्हे मोदनवाल, सोनू गिरी, रानी आतिशबाज समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
निजी सुविधा के लिये चेयरमैन ने उखाड़ा मोहल्ले का एक मात्र जिन्दा हैंडपम्प

Previous article