जौनपुर धारा, जौनपुर। श्रीशंकर आदर्श इंटर कालेज इमलो जफराबाद में नव निदानम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर नईगंज जौनपुर की तरफ से निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जहाँ पर नव निदानम हॉस्पिटल के डा.एस गौतम एमबीबीएस एम.डी.मेडीसिन व न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा कम से कम तीन सौ दस मरीज को पारी पारी से देखा गया जहाँ पर मरीज क्रम से अपना जांच कराते हुए दवा लिए दवा भी निःशुल्क वितरण किया गया जहाँ पर सभी स्टाप क्रमशः प्रबंधक मो रईश, प्रदीप, अवधेश गुप्ता, विनोद यादव, मनोज, अनिल आदि लोग रहे।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
निःशुल्क कैम्प का आयोजन हुआ सम्पन्न

Previous article