दो लोग नाले में बहे, तलाश जारी
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट उतरने से बारिश के दौरान एक महिला उसकी चपेट में आ जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई-बहनों की भी नाले में बहने की बात सामने आई है। सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर नाले में बहे लोगों की तलाश शुरू कर दी। डीएम का कहना है टीम उनकी तलाश कर रही है। शव मिलने पर पुष्टि होगी।
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में भारी बारिश हुई है और मछलीशहर पड़ाव स्थित हिरो एजेंसी के पास जलभराव के कारण यह हादसा हुआ। डीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी, सीआरओ और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। ओलन्दगंज की तरफ से एक महिला आ रही थी और मछलीशहर की तरफ से एक रिक्शा। सड़क पर पानी भरे होने की वजह से महिला को पता नहीं चला कि वहां नाला है। महिला नाले में गिर गई। एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन उसे करंट लग गया और वह भी नाले में बह गया।
दोषियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई : जिलाधिकारी

जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव के पास हुए जलजमाव के कारण एक खुले नाले में दो बच्चों तथा एक ई-रिक्शा चालक के बह जाने की हृदय विदारक घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार तेज बारिश के कारण यह घटना घटित हुई। घटना की जांच हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो घटना की जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।
- बिजली विभाग ने दी सफाई
वहीं मामले में अधिशासी अधिकारी विद्युत वितरण मण्डल प्रथम ने बताया कि करंट उतरने की कोई घटना नहीं घटित हुई है। मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका है। मैके पर मैं और एस.ई.जौनपुर पहुंचे और लाइन चालू कराकर चेक किया गया। खम्बे से करंट उतरने की बात बेबुनियादी है।