जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की रात एक किशोरी को घर से भगा ले जाने का परिजनों ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत दर्ज कराया कि उसकी 17वर्षीय पुत्री को चौरा गांव निवासी सूरज मौर्या बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गईं। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की एवं परिजनों को आश्वासन दिया कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
बलात्कार व पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस टीम ने धारा 87/137(2)/64 बीएनएस व 5/6पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सनी सोनी पुत्र कमलेश सोनी ग्राम माहुल थाना अहरौला, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उनि.ओमकारनाथ सिंह, का.मसकूर अहमद सहित अन्य मौजूद रहें।
एक वांछित अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। केराकत पुलिस ने धारा 323/506/366/120का वांछित अपचारी करन उर्फ हौसिला प्रसाद पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम डीह गडवार थाना सुजानगंज को 10.10बजे थानागद्दी चौराहा के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। अपचारी का चालान सम्बन्धित न्यायालय जौनपुर किया।