Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरनागपंचमी पर आयोजित हुआ विशाल दंगल

नागपंचमी पर आयोजित हुआ विशाल दंगल

  • दंगल में दिखा दम, पहलवानों ने बिखेरा जलवा

खुटहन। क्षेत्र रूस्तमपुर के पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय ‘बड़कऊÓ ने फीता काटकर किया। आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। इस पारंपरिक दंगल में क्षेत्र के अनेक युवा पहलवानों ने जोर आजमाइश की और दर्शकों को रोमांचित किया। डिहिया के चंदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस्तमपुर के अमित को पराजित किया। शहाबुद्दीनपुर के छोटू ने भिवरहां के सचिन को चित किया। रुस्तमपुर के अर्पित ने हैदरपुर के मयंक को आसमान दिखाया। ओईना के चंदन व शहाबुद्दीनपुर के आलोक के बीच तथा नेवादा के सार्थक दुबे व ओईना के विपिन यादव के बीच हुए कुश्ती भी रोमांच से भरपूर रही, जो अंतत: बराबरी पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के अंत में आयोजक भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय ‘बड़कऊÓ ने सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मण्डल में ओम प्रकाश मिश्रा, उमानाथ यादव, अशोक मिश्र, पंडित यादव, संदीप गुप्ता व पवन पांडेय रहें। इस अवसर पर मिठाईलाल यादव, तीर्थराज मिश्रा टोपी, छोटेलाल मिश्र, रिंकू मिश्र, विनय पांडेय, महेंद्र यादव, आरो मिश्रा, रोशन मिश्रा, शेष दुबे व मुन्नू उपाध्याय रहें।

Share Now...