- पक्का पोखरा पर दंगल व गोड़िला फाटक बाजार में खेली गयी कबड्डी
- कबड्डी मे कुड़ियारी ने सरायमोहिद्दीनपुर को हराया
जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर के ऐतिहासिक पक्का पोखरा स्थित रामजानकी अखाड़े पर युवा समिति द्वारा अखाड़े का आयोजन किया गया। कुश्ती में कई दर्जन जोड़ों के बीच मल्ल युद्ध हुआ। विजेता को भारी भरकम पुरस्कार दे सम्मानित किया गया। उद्घाटनकर्ता संदीप जायसवाल रहे। संचालन फिरोज अहमद ने किया। इस दौरान समाजसेवी दिनेश गुप्त्ाा, डा. उजैर अहमद व सभासद अब्दुल्लाह राईन आदि ने विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में कार्यकर्ता पंकज अग्रहरि, अयाद राईन, जितेंद्र शर्मा, पंचम अग्रहरि, सत्यम अग्रहरि, सलमान अख्तर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं बीबीगंज चौकी क्षेत्र के कुड़ियारी गाँव द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांवों से आई टीमों ने जमकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुड़ियारी एवं द्वितीय स्थान सरायमोहिद्दीनपुर की टीम ने प्राप्त किया। पहला मुकाबला कुड़ियारी और चक हकीमी के बीच खेला गया इसमें कुड़ियारी की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला सरायमोहिद्दीनपुर और चक हकीमी के बीच खेला गया जिसमें सरायमोहिद्दीनपुर की टीम विजेता रही। उसके बाद दबंग स्पोर्टिंग क्लब और कुड़ियारी के बीच खेला गया जिसमे कुड़ियारी की टीम विजेता रही। फाइनल में पहुँची सरायमोहिद्दीनपुर और कुड़ियारी के महामुकाबले में कुड़ियारी की टीम विजेता घोषित हुई। जिसमें गोड़िला, छभवां, शिवराजपुर, गोल्हागौर, मदरहा, चक हकीमी, ताखा पश्चिम शिवपुर आदि गावों से आये टीमों में रोमांचक महामुकाबला खेला जाता है। इस मौके पर विशाल विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, अनूप जायसवाल, बिन्दर यादव, राजन अग्रहरि, अखिलेश यादव, प्रभात पाण्डेय, विक्की माली, हिमांशु गौड़, विशाल गौड़, शनि यादव, अमित सोनी, विकास सोनी, शिवकुमार सोनी, बजरंगी यादव, मोहन यादव, शिवम यादव, रोहित यादव आदि लोगों ने कबड्डी का महामुकाबला खेला।