- दो दशक से अवैध कब्जे की हो रही शिकायत पर प्रशासन में उदासीनता
जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी में स्थित राजवाहा नहर की पटरी पर हुए कब्जे को लेकर भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पहुंच पत्रक सौप अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। लगभग दो दशक पूर्व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड जौनपुर को अतिक्रमण के संबंध में पत्रक सौप शिकायत की गई थी। जिसपर कार्यालय द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया कि नहर की चौड़ाई मध्य से बाई तरफ 18.65 मीटर व दाई तरफ 15.20 मीटर दर्शाते हुए अतिक्रमण न होने पुष्टि की गई थी। 15 साल बाद दोबारा अतिक्रमण को लेकर बजरंगी सिंह ने पत्रक दिया तो सिंचाई विभाग के शिचपाल सुशील कुमार अपनी रिपोर्ट में लिखा कि विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही किया गया है और अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। विडंबना तो देखिए अतिक्रमण हटवाने के लिए लगभग दो दशक में पत्रक दिया जा रहा है। मगर अतिक्रमण हटने के बजाय नहर पटरी जमीन पर अवैध दुकानों का निर्माण निरंतर होता चला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता कहे या लापरवाही बहरहाल नहर की पटरी से कब और कैसे अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे।