जौनपुर धारा, जफराबाद। नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष उम्मे राहिला ने बीते सोमवार को अपने लाव लश्कर के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और कार्यभार संभाला और कार्यों की जानकारी ली तथा आए हुए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा जो कार्य अधूरे पड़े हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर नए कार्यों का प्रस्ताव रखा जाएगा जिसमें सभी वार्डो के सभासद तथा कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष पति डॉक्टर सरफराज खान ने कहा कि बिना भेदभाव के सभी कार्यों को किया जाएगा और एक आदर्श नगर पंचायत सुंदर और स्वच्छ नगर पंचायत के रूप में जफराबाद जाना जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी, बड़े बाबू राजमन, वेद प्रकाश, सभासद दिलशाद खान, परवेज कुरैशी, सिद्दीका बानो, रविकांत, सुलाबी देवी, जगत नारायण, हीरामनि आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने औपचारिकता की पूर्ण, संभाला कार्यभार

Next article