जौनपुर धारा, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमोध गांव में स्थित बसुई नदी में नहाने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार उचौरा गांव निवासी बृजेश पाल का 15 वर्षीय पुत्र प्रवीण पाल बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अमोध गांव में स्थित बसुई नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह अत्यधिक गहराई में चला गया और डूबने लगा। आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और किसी तरह से उसे पानी से बाहर निकाला तथा एम्बुलेन्स की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर ले गये जहां चिकित्साधिकारी ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
नदी में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत
Previous article
Next article