शाहगंज। शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित तेलियाना मोहल्ले में आए दिन बेतहाशा गंदगी और कूड़ो के अंबार के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कूड़े की सड़ांध से पास पड़ोस के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ताहै और इसकी वजह से मच्छरों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी होती जाती है। इसके कारण भयानक संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। नगर पालिका की गाड़ी जाने के बाद लोग अपने घरों का कूड़ा दूसरों के घरों के सामने फेंकने में अपना अधिकार समझते हैं, जिसके कारण स्थिति लगातार जटिल होती जा रही है। एक तरफ सरकार जहां संचारी रोगों से बचाव के लिए व्यापक अभियान चला रही है, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार प्रचार प्रसार करवा रही है उसके बावजूद कतिपय लोगों के इस तरह के कृत्य के कारण आम जनमानस में भारी असंतोष है। जब तक नगर पालिका द्वारा जुर्माना या दंड की व्यवस्था ऐसे लोगों पर नहीं की जाएगी, तब तक स्थिति इसी तरह नारकीय बनी रहेगी।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
नगर में कूड़ो का लग रहा अंबार, जिम्मेदार लाचार

Previous article