सोनभद्र। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने मंगलवार को प्रीतनगर चोपन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का दौरा किया, जहाँ उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर छात्रों और स्टाफ को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पौधरोपण के उपरांत उस्मान अली ने विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछे और उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। इस दौरान शिक्षकगण भी उपस्थित रहें और उन्होंने चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विद्यालय आगमन, पौधरोपण तथा बच्चों के प्रति उनकी रुचि और उत्साह को सराहते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से विद्यालय में सकारात्मक वातावरण बनता है और बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर सभासद दिव्यविकास सिंह, सलीम कुरैशी, जीतू सिंह, अनीश अहमद, मंसूर आलम, जावेद खान, निशांत सिंघल, सर्वजीत यादव, मुन्ना भाई, जितेंद्र पासवान, अनुज चंद्रवंशी तथा विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने सरस्वती शिशु मंदिर, प्रीतनगर में किया पौधरोपण
