जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट से झुलसकर वृद्धा व उसके बेटे की मौत हो गई। गांव निवासी पंकज राय की गिनती क्षेत्र के बड़े काश्तकारों में होती है। करीब ढाई बीघा रकबा वाले अपने एक खेत को पंकज राय ने बेसहारा मवेशियों से फसल की सुरक्षा के लिए चौतरफा नंगे तार से घेरकर झटका मशीन से करंट दौड़ा रखा है। इसी खेत में शाम पांच बजे गांव निवासी वनवासी समाज की मेहनत-मजदूरी करने वाली 65वर्षीय बासमती देवी अपने 35वर्षीय पुत्र लोदी के साथ धान की रोपाई कर रही थीं। अचानक करंट उतरने से झुलस जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। पंकज राय का कहना है कि बिजली के हाईटेंशन तार के उनके घेराबंदी किए तार पर गिरने से हादसा हुआ, जबकि ग्रामीणों के अनुसार खेत के आसपास कहीं तार टूटकर गिरा नहीं दिखा। थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
