Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeमनोरंजनधर्मा प्रोडक्शंस को आगे ले जाने की प्लानिंग में करण जौहर

धर्मा प्रोडक्शंस को आगे ले जाने की प्लानिंग में करण जौहर

करण जौहर ने 2024 के आखिर में अदार पूनावाला के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शंस में बड़ी पार्टनरशिप की थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ ने धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये में 50ज्ञ् हिस्सेदारी खरीदी है और अब, करण जौहर अपने फ़िल्म बिजनेस को एक लेवल पर ऊपर ले जाने की पूरी तैयारी कर ली है। बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, करण जौहर अब फिल्म वितरण व्यवसाय यानि फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में कदम रखने वाले है। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, ‘अब तक धर्मा प्रोडक्शंस सिर्फ़ फ़िल्में ही बनाता था, जबकि कोई और स्टूडियो या बड़ा वितरक इन फ़िल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के लिए आता था। लेकिन अब करण चाहते हैं कि धर्मा एक पूरा स्टूडियो बने, जो फिल्मों को सिनेमाघरों में भी रिलीज़ भी करे। करण ने उनके साथ पहले भी धर्मा और ज़ी द्वारा बनाई गई फिल्मों जैसे गुड न्यूज़ (2019), केसरी (2019) आदि के लिए काम किया है। उनके पास कई सालों का अनुभव भी है और उन्हें डिस्ट्रीब्यूशन सर्किट में एक बड़ा नाम माना जाता है। इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा करण जौहर अब यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनके पास एक डिस्ट्रीब्यूशन ब्रांच भी है। फिल्मों की बात करें तो, करण जौहर 2025 की शुरुआत सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2 से करेंगे, जिसके बाद अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत एक अनटाइटल्ड पीरियड लीगल ड्रामा फिल्म आएगी।

Share Now...