Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरदो दिवसीय बारावफात सम्पन्न

दो दिवसीय बारावफात सम्पन्न

मुंगराबादशाहपुर। दो दिवसीय जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी(बारावफात) का दो दिवसीय आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें पहले दिन नातिया कलाम पेश किया गया और दूसरे दिन एक से बढ़कर एक मॉडल दिखाया गया। जिसे देखने वालों की भीड़ देर रात तक लगी रही। देर शाम को बड़े अकीदत और खुशनुमा महौल में मनाया गया। समूचा नगर विद्युत ट्यूबलाइट, झालरों और बल्बों से सजाया गया था। प्रवेश द्वारों को नई नवेली दुल्हन की तरह से सजाकर भव्य रूप दिया गया था। बेहतरीन सजावट जलसे में शामिल अकीदत मंदों के लिए आकर्षण केंद्र बना रहा। नवी के आमद पर रंग-बिरंगे विद्युत उपकरणों की गई सजावट इस कदर से की गई थी कि मानो जलसे में नूर की बारिश हो रही है। अंजुमन चिश्तिया कमेटी कटरा में मदीना मस्जिदे नव्यू, अंजुमन निजामिया कमेटी(मामा टंकी मछली शहर रोड) मक्का मदीना मॉडल, अंजुमन नूरी साहबगंज पुरानी सब्जी में मस्जिदें अक्शा, मस्जिदें दुबई, अंजुमन दीनी मच्छर गली में फलस्तीन, $िकबलकए अव्व्ल लगाया गया था। जिसे देखने वालों की भीड़ देर रात तक लगी रही। वहीं स्थान-स्थान पर बने शानदार एवं आकर्षक प्रवेश द्वारों पर  ध्वनि प्रसारण यंत्रों से प्रसारित नवी-नवी से पूरा कस्बा नवीमय हो गया। चांद बादशाह पुरीद्धारा चांद है मदीने का, अर्स का तारा है, जो कुरान लाया है वो नवी हमारा है।

Share Now...