Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनदृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता को झेलना पड़ता है रिजेक्शन

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता को झेलना पड़ता है रिजेक्शन

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं। आज भले ही शादी को लगभग पांच साल होने को है, लेकिन इशिता बताती हैं, एक वक्त ऐसा भी था। जब उनके करीबी और दोस्त उनसे करियर खत्म होने का डर बताकर शादी के फैसले को गलत डिसीजन बताते थे।

दृश्यम की सुपर सक्सेस के बाद इशिता को उम्मीद थी कि उनके करियर के लिए यह फिल्म माइलस्टोन साबित हो सकती है। इसके बावजूद इशिता को फायदा नहीं मिल पाया। इशिता कहती हैं, फिल्म की सक्सेस के बाद मुझे दो तीन फिल्मों के ऑफर्स आए, जो बनी भी है। उसमें वही बेटी का ही किरदार करना था। मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना था, जहां मेरी एक्टिंग का स्कोप कम हो। बस बेटी का रोल करके मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी। वहीं दूसरी ओर टेलीविजन में मुझे अच्छे स्ट्रॉन्ग रोल्स मिल रहे थे, जिसमें काफी ग्रोथ भी था। बीच में मैंने फिरंगी, प्लान जैसी फिल्में की लेकिन वो मेरे फेवर में नहीं रही। उम्मीद तो मुझे बहुत थी कि शायद किस्मत एक अलग शिफ्ट लेकिन वो हो नहीं पाया। अब दुआ है कि दृश्यम २ के बाद मेरे लिए दरवाजे और खुल जाएं। फिल्म के सीक्वेंस में इशिता का किरदार ट्रॉमा और एंजायटी से घिरा है। असल जिंदगी में अपने ब्रेकडाउन मोमंट पर इशिता कहती हैं, मैं मेजर एंजायटी से गुजर चुकी हूं। बस बाकि लोगों से अलग इसलिए हूं कि मैंने इस बात को कबूल कर लिया था कि मेंटल हेल्थ इश्यू हैं मुझे। हमारे समाज में आज भी लोगों को लगता है कि एंजायटी या डिप्रेशन है, तो पागल हो गया है। हम तो फिर भी लकी हैं कि सोशल मीडिया पर आज की जनरेशन पर जो प्रेशर है, उससे हमें गुजरना नहीं पड़ा है। आज जिस तरह से बॉडी और लुक को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है, उससे कई यूथ खुद को प्रेशर में महसूस करते हैं। यह बहुत ही अनहेल्दी है। मैंने पर्सनल और प्रफेशनल दोनों ही लेवल पर यह झेला है। खासकर कोरोना के दौरान में, जब सब चीजें अव्यवस्थित हो गई थी, तो मैं करियर को लेकर टेंशन में आ जाती थी कि पता नहीं अब हमारे साथ क्या होगा। इशिता ने टीवी और फिल्मों में बैलेंस बनाया लेकिन बावजूद आज भी उन्हें फिल्मों के ऑडिशन के दौरान कई तरह के रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं। इशिता बताती हैं, अब रिजेक्शन तो मेरे लिए आम बात हो गई है। हालांकि अभी थोड़ा बदलाव आया है लेकिन एक वक्त तो ऑडिशन तक नहीं लिया जाता था और पहले ही कह देते थे कि प्रâेश फेस नहीं है। कई बार रिजेक्शन के तो कारण भी नहीं पता होते थे। पहले की तरह नहीं, लेकिन अब भी यह ट्रेंड बरकरार है। हालांकि अब वक्त बदल रहा है और खुश हूं कि वेब जिस तरह से रिवॉल्यूशन लाया है, वो काबिल ए तारीफ है। जब मैंने शादी का डिसीजन लिया था, तो मेरे कई दोस्त व करीबीयों ने मेरे इस फैसले को गलत बताया था। कई तो आकर कहते थे कि तुम पागल हो, अपना करियर बर्बाद कर लोगी। हालांकि मैंने निर्णय ले लिया था और मैं उससे बहुत खुश थी। सच कहूं, तो करियर में कुछ खास शिफ्ट नहीं हुआ है। मैं आज भी काम कर रही हूं और शादी भी टचवुड बहुत अच्छी चल रही है।

Share Now...