जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षोत्सव के अवसर पर हुए विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में वित्तीय अध्ययन विभाग के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विभाग का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विभाग में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। खो-खो (पुरुष) टीम के कप्तान मोहित यादव ने टीम को प्रथम स्थान दिलाया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अपेक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही खो-खो(महिला) टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसकी कप्तान श्रेया सिंह रहीं। टीम में आराध्या राय, शिवांगी मौर्य, आयुषी सिंह, शिवांगी सिंह, सोनाली सिंह, सृष्टि, शिवानी, आकांक्षा, खुशी और पूर्णिमा शामिल थीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांस प्रतियोगिता में संचालक की भूमिका निभाने वाले आंचल विश्वकर्मा और रिंशु सिंह की सराहना की गई। इस सम्मान समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ.आलोक गुप्ता, डॉ.मनोज त्रिपाठी और यशी सिंह मौजूद रहे। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां विभाग और विश्वविद्यालय दोनों की प्रतिष्ठा को बढ़ाती हैं।
― Advertisement ―
मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान
केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
दीक्षोत्सव में वित्तीय अध्ययन विभाग के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, विभाग में हुआ सम्मान

Previous article