- रचना विशेष विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
जौनपुर धारा, जौनपुर। भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम (सीआरई) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन गुरूवार को रचना विशेष विद्यालय (ब्रांच आईआईडी) में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. विमला सिंह ने कहाकि विशेष शिक्षकों जैसा देखभाल करने तथा उनको समझने वाला कोई नहीं होता। यही इनके अभिभावक समान होते हैं जो माता-पिता की तरह इनकी देखभाल एवं व्यवहार सम्बन्धी समस्त समस्याओं का निराकरण करते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने कहाकि विशेष बच्चों के अन्दर व्याप्त व्यवहार सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव, डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार यादव, नन्दिनी सिंह आदि ने कार्यक्रम विषय पर अपनी कक्षा का सम्पादन किया। संचालन व आभार मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कई जिलों से आये हुए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किया।