- विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लगाए गंभीर रूप
जौनपुर धारा,जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव निवासी एक युवती ने अपने पति के ऊपर दहेज न मिंलने पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि तीन लाख का जेवरात मांगने की जीद पर अड़े ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे पति का निकाह दूसरी अन्य लड़की से करा दिया। जबकि उसने मुझे तलाक भी नहीं दिया है।
चोरी छुपे कराई गई दूसरी शादी के बाबत जब पुलिस ने दबाव बनाया तो आरोपी पक्ष के लोग घर में ताला बंद कर फरार हो गए। पीड़ित विवाहिता ने कहा कि उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करेंगी। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वसीरपुर गांव निवासी नसरीन पुत्री अ$फसल ने 10 जुलाई 24 को रामनगर भरसड़ा में रहने वाले फैसल अमीन पुत्र अब्दुल अमीन के साथ किया था। दोनो ने यह शादी अपने प्रेम सम्बन्ध में की थी। शादी के बाद नसरीन वाराणसी के फूलपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करने लगी। वही पर वह किराए के घर मे पति के साथ रहती थी। 24 अप्रैल से फैसल बहाना बनाकर अपने माँ बाप के पास आ गया। जहां पर तय कार्यक्रम के अनुसार 27अप्रैल को फैसल का वाराणसी में दूसरी एक अन्य लड़की से निकाह कराया गया। इसकी जानकारी जब नसरीन को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने फैसल के परिवार के लोगों से जानकारी की और बताया कि उसका पहले निकाह हो चुका है, वह बताओ पत्नी के रूप में उसके साथ रहती है तो उन लोगों ने उसे फैसल की पत्नी करने से इनकार कर दिया। आखिरकार थकहार कर नसरीन सीधे फैसल के घर ही पहुंच गई। वहां से पूरा परिवार ताला बंद करके फरार था। पास-पड़ोस के लोगों से पूछा तो मालूम हुआ की फैसल की दूसरी शादी करने के बाद से ही यह लोग कहीं और चले गए हैं। इसके बाद नसरीन जफराबाद थाना प्रभारी के पास पहुंच कर आप बीती सुनाई, और उन्हें ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के नाम पर तीन लाख का जेवरात मांगने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। नसरीन ने बताया कि उससे फैसल के घर वाले एक लाख के करीब नगद ले चुके हैं। मुझसे और दहेज की मांग की जा रही थी। दहेज नहीं दे पाने की वजह से ही उन लोगों ने यह दूसरी शादी किया है। प्रभारी चौकी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना स्थल फूलपुर का है। महिला यहां कि रहने वाली है। ससुराल के लोग रामनगर भरसड़ा में रहते थे। फिलहाल वह भी भागे हुए है, अपने स्तर से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है, आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।