जौनपुर। महराजगंज विकास खण्ड में मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारी से रूबरू कराने का अनोखा आयोजन किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की राजपुर रूखार निवासी कक्षा दस की छात्रा भूमिका यादव ने एक दिन के लिए खण्ड विकास अधिकारी का चार्ज संभाला, वहीं कक्षा दस की छात्रा करीना ने एडीओ का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान दस आईजीआरएस का निस्तारण भी किया। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दोनों छात्राओं को बुके भेंट कर स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद बीडीओ भूमिका यादव व एडीओ आईएसबी करीना ने संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, तकनीकी सहायक निखिलेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्राओं में आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता का संचार किया।