Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलदक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट का 83वां मुकाबला आज

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट का 83वां मुकाबला आज

वर्ल्ड कप 2023 में 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें टकराएंगी. दोनों के बीच यह वनडे क्रिकेट का 83वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 82 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 51 में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान को महज 30 सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. आइये, आज होने वाले मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास के कुछ खास आंकड़ों पर नजर डालते हैं…

1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है. प्रोटियाज टीम ने 4 फरवरी 2007 को सेंचुरियन में खेले गए वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
2. निम्नतम टीम स्कोर: पाकिस्तान की टीम मोहाली में 27 अक्टूबर 2006 को हुए वनडे मैच में प्रोटियाज के सामने महज 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: 11 दिसंबर 2002 को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 182 रन के विशाल अंतर से हराया था.
4. सबसे छोटी जीत: शारजाह में 30 अक्टूबर 2023 को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महज एक रन से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीता था.
5. सबसे ज्यादा रन: प्रोटियाज विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 32 मैचों में 1423 रन दर्ज हैं.
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: पाक सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 4 अप्रैल 2021 को जोहानिसबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 155 गेंद पर 193 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
7. सबसे ज्यादा शतक: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला और डिविलियर्स पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 शतक जमा चुके हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 मैचों में 58 विकेट झटके हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 27 नवंबर 2013 को खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ महज 39 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे.
10. सबसे ज्यादा कैच: दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 18 विकेट दर्ज हैं.

Share Now...