जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने तीन नाबालिक बच्चों को छोड़कर घर में रखा गहना और 4500रुपए नगद लेकर फरार हो गई। अक्टूबर 2024 में घर से फरार हुई महिला आज तक घर वापस नहीं आई। इसके पूर्व महिला के ससुर द्वारा तेजी बाजार थाने पर और पुलिस कप्तान के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने न्यायालय का शरण लिया जहां से न्यायालय के आदेश के बाद 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष तेजी बाजार सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है जो तथ्य प्रकाश में आयेगा उसके हिसाब से कार्रवाई होगी। इधर तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर को सुनकर लोग आश्चर्यचकित हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कलयुग आ गया है। महिला को अब अपने नाबालिक बच्चों का भी मोह नहीं रहा है।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
तीन बच्चों की मां गहने लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

Previous article