जौनपुर। तीन थानों की पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों से चार बदमाशों को तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। संबंधित थानों की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया एसआई राकेश कुमार राय व उनके हमराहियों ने धनियामऊ स्थित लूले बाबा मंदिर के पास से संदिग्ध स्थिति में साहिनपुर निवासी नीतेश यादव को पकड़ लिया। उसके पास से 315का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बदलापुर थाने के निरीक्षक (अपराध) मुन्नाराम घुसिया व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों ने सरोखनपुर गांव स्थित नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित सरोखनपुर गांव निवासी दिव्यांश जायसवाल है। उधर खेतासराय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया मिले सुराग पर सुबह करीब सवा दस बजे बाराकलां गांव में खड़ंजा मार्ग से आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव निवासी शुभम राय को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला। इसी क्रम में करीब साढ़े दस बजे सफीपुर गांव में पुलिया के पास से बरदह थाना क्षेत्र के ही सनहूडीह गांव निवासी रामधनी यादव को पकड़ा गया। उसके पास से भी 315बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। शुभम राय के विरुद्ध हत्या व कई अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
तमंचा व कारतूस के साथ तीन थानों से चार गिरफ्तार
