जौनपुर। प्र.नि.सिकरारा के नेतृत्व में थाना सिकरारा पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त निखिल सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी ग्राम खानापट्टी को एक तमंचा.31५बोर व 02जिन्दा कारतूस.315बोर के साथ शनिवार की शाम गोसाइगंज वफासला के करीब से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उ.नि.विनोद कुमार सिंह, रामनेवास थाना, का.पंकज यादव, विपिन यादव मौजूद रहें।
― Advertisement ―
तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Previous article