जौनपुर। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ टीडी डिग्री कॉलेज पहुंचकर प्रथम पाली में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 के प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30बजे से दोपहर 12:30बजे तक प्रथम पाली में आयोजित होगी। जिले के 47परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,176परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूर्व में ही चेक कर लिया जाए, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कर ली जाए जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार असुविधा का सामना न करना पड़े। आयोग के दिए गए दिशा निर्देशानुसार के अनुसार परीक्षा संपादित कराई जाएगी, किसी भी प्रकार की अवहेलना की दशा में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक संवेदनशीलता बरतते हुए परीक्षा संपन्न कराएंगे।