जौनपुर धारा, जौनपुर। डॉलिम्स सनबीम स्कूल को जौनपुर (यूपी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनव और रचनात्मक शैक्षिक मंच के लिए सम्मानित किया गया। डालिम्स सनबीम स्कूल द्वितीय वार्षिक विश्व हस्ताक्षर पुरस्कार 2023 का विजेता रहा। स्कूल की ओर से ये अवार्ड स्कूल की डॉयरेक्टर जारिया अदहमी ने अवार्ड समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान से ग्रहण किया। जारिया अदहमी ने इस अवार्ड के लिए अपने स्कूल के सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया और इसका सारा श्रेय अपने प्रिंसिपल, टीचर्स और स्कूल के विद्यार्थियों को दिया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
डालिम्स स्कूल को मिला विश्व हस्ताक्षर पुरस्कार

Previous article
Next article