जौनपुर धारा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डा.राममनोहर लोहिया की 113वीं जंयती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ भी अपने विरोधियों के मध्य में अपार सम्मान हासिल किया। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद कई ऐसे नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण ने देश की राजनीति को स्वतंत्रता के बाद बदला तो राम मनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी। पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ने कहा डा. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्य क्षेत्र को जन मंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति व्यक्ति के बीच कोई भेद कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। सब जन समान हो सब जन का मंगल हो। जंयती के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, विरेंद्र सिंह, राकेश मौर्या, श्याम बहादुर पाल, राजेंद्र टाईगर, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्या, मेवालाल गौतम, शिवजीत यादव, आरीफ हबीब, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, अलमास, निजामुद्दीन, गप्पू मौर्या, कृष्णा यादव, विक्की यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
डा. राममनोहर लोहिया की मनायी गयी 113वीं जयंती
