जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर के रेलवे क्रासिंग के समीप सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग स्थित सुरिस गांव निवासी 60वर्षीय मूलचंद अग्रहरि पुत्र स्व.सीताराम शुक्रवार की सुबह घर से साइकिल से बाजार जा रहें थे कि रोडवेज स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
― Advertisement ―
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल

Previous article