जौनपुर धारा, जौनपुर। शाहगंज के मुख्य मार्ग स्थित युनियन बैंक के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। नगर के पुरानी बाजार स्थित ओम शांति गली निवासी 40वर्षीय सुरेन्द्र मौर्या पुत्र गोपी मौर्या गुरुवार की रात बाइक से गृहस्थी का सामान लेने के लिए जेसीज चौक पर जा रहें थे। जैसे ही जौनपुर रोड स्थित युनियन बैंक के समीप पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
