जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव के पास हड़बड़ाहट में युवती ट्रेन से कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात 8 बजे की बताई जा रही है। रायबरेली से चलकर जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती सफर कर रही थी। ट्रेन में मौजूद यात्रियों के मुताबिक जंघई स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो युवती ने एक यात्री से मोबाइल मांगा और किसी से बात करने लगी। इस दौरान ट्रेन तीव्र गति से चलने लगी तो युवती घबड़ा गई और यात्री का मोबाइल देकर वह हड़बड़ाहट में सरायखेम गांव के पास कूद गई। जीन्स टी-शर्ट पहने (20) साल की युवती कहां की थी और कहां जा रही थी अब तक पता नहीं चल सका। रात भर लाश किसी ने नहीं देखा सुबह लोगों ने युवती की लाश देखीं तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को गांव के लोगों ने दी तो वह मौके पर पहुंचे और युवती की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी का कहना है कि घटना की जानकारी घटना के चश्मदीद रहे किसी यात्री ने प्रयागराज के फाफामऊ पुलिस को दी थी। फाफामऊ की पुलिस ने घटना की जानकारी मुंगराबादशाहपुर थाने में दी जिससे घटना की वास्तविक जानकारी हो सकी है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
ट्रेन से कूद गई युवती, मौत

Previous article