अचानक ब्रेक फेल होना बना घटना का कारण
सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र से चंद कदम दूरी पर हुए एक सड़क हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। बताते चलें कि चालक अख्तर अली अपने ट्रेलर में एमपी से गिट्टी लादकर चुनार जा रहा था, कि सिकरारा थाना के समीप एक दुकान के सामने खड़ी ट्रक में अख्तर की तेजी से आ रही गाड़ी में अचानक से लड़ गया। उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन उसका ब्रेक फेल हो गया। जिससे ट्रेलर-ट्रक से टकरा गई। ट्रेलर के परखचे उड़ गए। लेकिन चालक बाल बाल बच गया। ट्रक मौका पाते ही फरार हो गया। ट्रेलर की स्थिति देखने से यह कोई नहीं कह सकता कि चालक बचा होगा। टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि सिकरारा फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। वहीं चालक को सुरक्षित देख राहत की सांस ली।