- घायलों की हालत गंभीर, जिला चिकित्सालय रेफर
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुघर्टना में टेम्पो पलटने से व वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां तीन की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि खुटहन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र हरिशंकर व उस उसका 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ 30 वर्षीय भूपेंद्र अपने परिवार के साथ टेम्पो से सूरत जाने के लिए शाहगंज रेलवे स्टेशन आ रहे थे कि प्रयागराज मार्ग स्थित निजमापुर गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित टेम्पो सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गया जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिता पुत्र की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथु गांव निवासी 35 वर्षीय हरिन्द्र अपने बाइक से घर जा रहे थे कि जौनपुर मार्ग स्थित मजडीहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।