प्यार करने वालों के लिए और प्यार के लिए हर इम्तिहान को पार करनेवालो के लिए विक्रम भट्ट की आनेवाली फिल्म `तुमको मेरी कसम` का एक बहुत ही इमोशनल गीत `बेरंग` प्रेमियों के दिलों को छूने के लिए रिलीज हो चुका हैं। वैलेंटाइन के इस हफ्ते में जहाँ हर तरफ प्यार की पुरवा हवा बह रही है। वही `तुमको मेरी कसम` का ये गीत बेरंग, आशिकों के टूटे दिलों के लिए एक खूबसूरत तोहफा हैं। जो अपनी महबूबा की याद में आज भी आहे भरते हैं। ये गाना इश्क़ में अचानक हुए उस खालीपन की याद दिलाएगा जो हम प्यार खोने पर महसूस करते हैं। गाने की बोल `बेरंग` का अर्थ हैं `बिना रंग` के। प्यार के खत्म होने के बाद किस तरह से जीवन अर्थहीन, नीरस और शून्य लगने लगती हैं यही भाव इस गाने में दिखाया गया हैं. मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा लिखे गए भावपूर्ण गीत बेरंग -प्यार और उसके खो जाने से दिल मे उठे दर्द के तूफान की दास्तान बयां कर रहा हैं।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
टूटे दिलों को छू लेगा `Berang`, Vikram Bhatt की फिल्म `तुमको मेरी कसम` से हुआ रिलीज
