Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरजौनपुर की फल वाली गली में गरबा-डांडिया की धूम

जौनपुर की फल वाली गली में गरबा-डांडिया की धूम

जौनपुर। अष्टमी पर्व पर शहर की फल वाली गली भक्तिभाव और उत्साह से सराबोर रही। श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से गरबा और डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु देर रात तक थिरकते रहे। आयोजन स्थल रंगीन रोशनी और आकर्षक सजावट से जगमगा रहा था। महिलाओं और युवतियों ने चुन्नी-चोली, साड़ी और ओढ़नी जैसे पारंपरिक परिधानों में गरबा की प्रस्तुति दी तो पुरुष भी रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामे पहनकर डांडिया की खनक पर झूम उठे। गुजराती पारंपरिक गीतों के साथ आधुनिक भक्ति धुनों पर भी मातृशक्ति एवं युवा पदाधिकारियों ने प्रस्तुति दी। माँ दुर्गा की भक्ति में लीन श्रद्धालु देर रात तक दर्शन और नृत्य का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगत के साथ धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द का अनोखा संगम दिखाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। इस मौके पर समिति प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद सोनकर, सह प्रबंधक सोमेश गुप्ता, महासचिव शम्भूनाथ गुप्ता सहित कमल सिंह भाटिया, आशुतोष जायसवाल, रूपेश गुप्ता, सुलभ श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, राजू गुप्ता, राहुल जायसवाल, आदर्श अग्रहरि, आदर्श साहू और मातृशक्ति की खुशी गुप्ता, कृतिका अग्रहरि, सृष्टि अग्रहरि, सिमरन गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Share Now...