संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड से सम्मानित हुए अवधेश यादव
जौनपुर धारा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव निवासी अवधेश यादव तबला वादक में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 11वें इंटरनेशनल ड्रामा डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया, भारत की ओर से जनपद जौनपुर के तबला वादक अवधेश कुमार यादव को तबला एकल वादन के लिए चयनित किया गया। जिसमें अवधेश को बेहतर प्रदर्शन के लिए नेपाल के प्रतिष्ठित सम्मान- संगीत पशुपतिनाथ ताल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में बेहद खुशी का माहौल है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में इंटरनेशनल ड्रामा डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 18मई को कई देशों के सैकड़ो कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत की ओर से जौनपुर जिले के अवधेश ने अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्हें संस्था द्वारा सम्मान प्रदान किया गया, बता दें अवधेश यादव संगीत में तीन बार नेट एवं भारत में प्रथम स्थान पाकर जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। वर्तमान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टीडी कॉलेज के डॉ.नरेंद्र देव पाठक के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। इस सफलता के लिए उनके बड़े भाई कवि संतोष यादव राजकुमार अंकुर दीपक आशुतोष आदि गांव के लोगों ने बधाई दी है।