जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद की अग्रणी समाजसेवी व व्यक्तित्व विकास की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर ने एक होटल में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें ‘गाइडेड बाय परपज’ की ट्रेनिंग जोन ट्रेनर, पूर्व मंडलाध्यक्ष द्वारा दी गई। उक्त कार्यक्रम जेसीआई के अध्यक्ष एचजीएफ दिलीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ट्रेनिंग जेसी प्रदीप सिंह उपस्थित रहे। संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा इस प्रकार की ट्रेनिंग युवाओं का मार्ग प्रशस्त करते हैं। पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेसीआई व्यक्तित्व विकास के सबसे बड़ी संस्था है जो इस प्रकार के आयोजन कर समाज को जागरूक करती रहती है। यदि इस प्रकार की ट्रेनिंग आयोजित हो तो आप अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाएं। जोन अधिकारी गौरव सेठ ने गाइडेड बाई परपज की बारीकियों के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अग्रहरी ने किया। कार्यक्रम का ताना-बाना बुनने वाले कार्यक्रम संयोजक प्रशांत सिंह लकी ने आए हुए सभी अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेसी सन्तोष अग्रहरी, रतन सीकरी, अजयनाथ जायसवाल, हफीज शाह, दिलीप जायसवाल, विशाल वर्मा, रमेश श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरी, शिखर महेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
जेसीआई जौनपुर ने कराई ‘गाइडेड बाय परपज’ की ट्रेनिंग

Previous article
Next article