Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeखेलजीत के बाद रोमांस! खिलाड़ी ने मैच जीतते ही गर्लफ्रेंड को किया...

जीत के बाद रोमांस! खिलाड़ी ने मैच जीतते ही गर्लफ्रेंड को किया KISS

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और अब धीरे-धीरे राउंड-16 की तस्वीर साफ होने लगी है. मंगलवार देर रात को इंग्लैंड और वेल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की. इंग्लैंड इसी के साथ फीफा वर्ल्ड कप के राउंड 16 में पहुंच गया है. खिलाड़ियों ने इस धमाकेदार जीत का जश्न अपनी पार्टनर्स के साथ मनाया.

वेल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को स्टैंड्स में अपनी पार्टनर्स के साथ देखा गया. यहां जैक ग्रेएइश ने अपनी गर्लफ्रेंड साशा एटवुड को गले लगा लिया, जबकि बुकायो साका ने भी अपनी गर्लफ्रेंज तोलामी को बाहों में समेट लिया.  इंग्लैंड टीम के गोलकीपर एरोन रैम्सडेल ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना इर्विन को स्टैंड्स में ही किस किया. इंग्लैंड की टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ मस्ती करते नज़र आए. बता दें कि इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच खेले हैं, इनमें 2 में जीत और 1 मैच ड्रॉ हुआ है. इंग्लैंड ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया. इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने ग्रुप बी में टीम के अंतिम मैच में दोनों खिलाड़ियों को शुरुआती लाइनअप मे रखने का फैसला किया, इन दोनों ने भी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिलकर तीन गोल दागे. रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में दो जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया. ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम अब रविवार को राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी. वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गयी जो 64 साल में पहले विश्व कप में खेल रही थी. अमेरिका ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा जो अब नीदरलैंड से भिड़ेगा जबकि ईरान तीसरे स्थान पर रहकर बाहर हुआ.

Share Now...