गढ्ढों में दिखाई दे रही सड़क, नौनिहालों का हो रहा बुरा हाल
- शैलेश नाग
जौनपुर धारा, शाहगंज। राजकीय महिला महाविद्यालय से लेकर सेंट थॉमस इंटर कॉलेज तक की पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, लेकिन जिम्मेदार आंखों में काला सुरमा डालकर मस्त पड़े हुए हैं। आम जनता की तकलीफों से उनका कोई लेना-देना ही नहीं है। जी हां कुछ ऐसा ही हाल है शाहगंज नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज जाने वाली सड़क का। जहां का हाल बद से बदत्तर है। जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों बच्चे जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाते हैं। उसमें से कितने प्रतिदिन गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। उसके बावजूद जिम्मेदार अपनी कुंभकर्णी निद्रा में मस्त है। कहने को तो यह बच्चे भारत का भविष्य है लेकिन उनके साथ यह सौतेलापन सोचने वाली बात है। अभी कुछ दिनों पूर्व शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने अपनी निधि से इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था। लेकिन उसके बावजूद बच्चों की परेशानियों को देखते हुए त्वरित कार्य करने की बजाय इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। एक तरफ योगी सरकार जहां एक्सप्रेसवे के माध्यम से आम जनता को त्वरित गति से चलने की सुविधा प्रदान कर रही है। वहीं यह सड़क पूरी सरकार को मुंह चिढ़ाती हुई नजर आ रही है। अब देखना यह है की शिलान्यास होने के बावजूद इस सड़क का निर्माण कब तक पूरा होता है और बच्चों को अपनी परेशानियों से कब निजात मिलती है।