Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरज़ुल्फकार अलम व ज़ुलजना के साथ निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस

ज़ुल्फकार अलम व ज़ुलजना के साथ निकला पांचवी मोहर्रम का जुलूस

शाहगंज। स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव चहार रौज़ा स्थित मंगलवार को शाम लगभग 02:30बजे पांचवी मोहर्रम का जुलूस बरामद किया गया। जुलूस का आरंभ मौलाना सैयद आज़मी अब्बास की तकरीर द्वारा किया गया।

जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर द्वारा की गई। जुलूस का संचालन असगर मेंहदी गुड्डू द्वारा किया गया। इसके बाद अंजुमन नासरुल अज़ा के साहिबे व्याज असलम, वकील, अशफाक हुसैन, मय हमराह नौहा व सीना ज़नी करते हुए जुलूस को आगे बढ़ाते रहे। आपको बता दे कि यह जुलूस बड़ागांव बाज़ार मार्ग से होता हुआ पंजे शरीफ पर जाकर संपन्न किया गया। जिसमें स्थानीय अंजुमनों ने अपना अहम योगदान निभाते हुए जुलूस को स कुशल संपन्न कराया। जिसकी अंतिम मर्सिया तकरीर सैयद एजाज आब्दी द्वारा किया गया। जुलूस की सुरक्षा के लिए शाहगंज कोतवाली उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, आनंद यादव, मय हमराह साथियों के साथ तैनात रहे। जुलूस के दौरान सैयद परवेज़ मेहदी शहर अर्शी, मोहम्मद वारिस हाशमी, समीम हैदर, हसन मेहंदी, बबलू इलेक्ट्रीशियन, रईस अहमद, ज़$फर, एज़ाज, ज़ाकिर हुसैन, अबूज़र आब्दी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Share Now...