Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeविविधजरकन, बनारसी, सिफोन...यहां मिलती हैं डिजाइनर साड़ियां, शादियों के लिए भी खास...

जरकन, बनारसी, सिफोन…यहां मिलती हैं डिजाइनर साड़ियां, शादियों के लिए भी खास ये बाजार

करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्ते का महत्वपूर्ण पर्व है. सुहागिन स्त्रियां इस दिन पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन निर्जला उपवास करती हैं. वही महिलाएं रात में पूजा के बाद फिर चांद को देखकर व्रत खोलती हैं. वही इस अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं सजती-संवरती हैं और अपनी शादी के जोड़े, सुंदर लहंगा, ज्वेलरी और साड़ी पहनकर पूजा करती हैं. ऐसे पर्व में करवा चौथ के लिए महिलाएं पहले से ही खरीदारी करने लगती हैं.

अगर आप भी इस अवसर पर नई और फैंसी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फर्रुखाबाद के कमालगंज में ओम साईं मार्केट आपके लिए खास हो सकता है. यहां आपको आपकी पसंद के अनुसार विभिन्न डिजाइन के लहंगे, साड़ी कम दामों में मिल रही हैं.

महिलाओं का पसंदीदा मार्केट
ओम साई मार्केट जो कमालगंज में स्थित है. यहां पर महिलाओं को उनकी पसंदीदा चीजों की खरीदारी करने का मौका मिलता है. यहां पर साड़ी सहित 50 प्रकार के महिलाओं के फैंसी साड़ी उपलब्ध हैं. दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि ओम साई मार्केट फर्रुखाबाद के कमालगंज कस्बे में मौजूद है. यहां पर करवाचौथ के पर्व को लेकर हर प्रकार की साड़ी मिलती है.

दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूद
Local18 को दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी ओम साई कृपा दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूद हैं. जो महिलाओं को पसंद आ रही हैं. दुकान पर इस समय पर करवाचौथ को लेकर अच्छी बिक्री हो रही है. जिससे इन्हे दिन में 3 से 4 हजार रुपए की प्रतिदिन बचत हो जाती है. वही महीने में 60 हजार से अधिक का लाभ हो जाता हैं.

200 रुपए से होती है साड़ी की शुरुआत
200 रुपये में अच्छी साड़ी तो 2000 में लहंगा मिलता है. दुकानदार अमित गुप्ता का कहना है कि ऑर्गेंजा, सुकेंसवर्क, जरकन, बनारसी, सिफोन, हल्की कागज जैसी साड़ी की अधिक बिक्री हो रही है. वही आगे के दिनों में शादी का सीजन आ गया है और बाजार में 200 रुपए से यहां साड़ी 4000 हजार रुपए तक की साड़ियां मौजूद है.

Share Now...