- ३२ वर्षीय महिला गंम्भीर रूप घायल
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना लालमनपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते मंगलवार शाम दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में ३२ वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। पीडित के तहरीर पर ने तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लालमनपुर गांव की निवासी राजबली यादव तथा महेंद्र कुमार यादव में बीते कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान महेंद्र कुमार के पुत्र अजय विजय, संजय ने राजबली की पत्नी कलावती को मारने पीटने लगे शोरगुल की आवाज सुनते ही घर के अंदर खाना बना रही दिनेश यादव की पत्नी पत्नी रेनू यादव ३२वर्ष बाहर निकलकर आई और कलावती को छुड़ाने लगी और इसी दौरान अजय यादव विजय यादव संजय यादव ने जमकर लाठियां बरसाई जिसमें रेनू यादव को गंभीर चोट आई मारपीट के दौरान रेनू यादव के सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और रेनू को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राजबली यादव के पुत्र विनोद यादव ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर अजय, विजय, संजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरायख्वाजा थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घायल महिला का मेडिकल कराकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।