Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeमनोरंजनछावा ने महज 6 दिनों में पार किया 200 करोड़ का आकड़ा

छावा ने महज 6 दिनों में पार किया 200 करोड़ का आकड़ा

विक्की कौशल की छावा को अभी रिलीज हुए एक ह़फ्ता भी पूरा नहीं हुआ और फ़िल्म ने एक नया लैंडमार्क सेट कर लिया है। 14फरवरी को रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा ने कमाई के मामले में गदर-2, पुष्पा-2 और एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया है और सबसे जल्दी 200 करोड़ का आकंडा पार कर लिया है। इसी के साथ छावा विक्की कौशल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। पहले ही दिन से धमाकेदार कमाई कर रही छावा ने जहां अपने फर्स्ट वीकेंड यानी महज 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया वहीं अब फ़िल्म ने महज़ 6दिनों में 200करोड़ का आकंडा पार करने में कामयाब हो गई है। छावा ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 33.10 करोड़ रू, दूसरे दिन शनिवार को 39.30करोड़ रू, और तीसरे दिन रविवार को 49.03 करोड़ रू, चौथे दिन यानी सोमवार को 24.10करोड़, पाँचवे दिन यानी मंगलवार को 25.75करोड़ रू और छठे दिन यानी बुधवार को 32.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फ़िल्म अब तक भारत में कुल 203.68 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का फायदा छावा को जमकर पहुंचा, जिनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर फिल्म की कहानी बेस्ड है। हालाँकि इन कलेक्शन का एक बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र राज्य से आया है। इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इसने एक नया लैंडमार्क पार कर लिया है।फिल्म की ऱफ्तार धीमी होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है और इसने पहले ही कई नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। 2025 में 200करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनने के बाद, छावा अब तक की सबसे ज्यादा पहले बुधवार की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अपने पहले बुधवार को 32.40करोड़ रुपये का कलेक्शन करके, फिल्म ने गदर-2, पुष्पा-2 और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर टाइटल द्वारा निर्धारित पिछले बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है।

Share Now...