- अश्लील बातें कर बीएड और टीईटी पास कराने का दिया प्रलोभन
- विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है असी.प्रोफेसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। विद्यालयों को शिक्षा के मन्दिर का दर्जा दिया गया है। कहतें है कि गुरू अपने शिष्यों को उच्चा देकर सफलता का मार्ग खोलता है। लेकिन गुरूवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने गुरू व छात्र के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। जिससे यह प्रतित होता है कि शिक्षा के मन्दिर में अब शैतानों का भी बसेरा होने लगा है। मामला जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज के प्रोफेसर की गंदी करतूतो का है। शिक्षा के पवित्र मंदिर को दागदार बनाने वाले एक प्रोफेसर ने बीएड और टीईटी पास कराने का झांसा देकर एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। परन्तु छात्रा उनके इस ऑफर को ठुकराती हुई करतूतों का चुपके से वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कॉलेज के प्राचार्य ने नोटिस जारी कर प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस के पास अभी तक मामले की शिकायत नहीं पहुंची है। टीडी कॉलेज के एक विभाग का विभागाध्यक्ष छात्राओं को अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बातें करता था। प्रोफेसर की इस गंदी हरकत और नीयत को भांपकर एक छात्रा ने उसकी बातचीत का वीडियो बना लिया। वीडियो में प्रोफेसर ने सारी हदें लांघ दी। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि प्रोफेसर अपने केबिन में छात्रा से अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कर रहा है। इसके एवज में उसने छात्रा को बीएड और टीईटी भी कराने का प्रस्ताव दिया। छात्रा के नहीं मानने पर समझा भी रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। अब बहुत सी दवाइयां आती हैं, कुछ भी दिक्कत नहीं होगी। बातचीत के दौरान ही प्रोफेसर कई तरह के अश्लील सवाल भी कर रहा है। यह वीडियो कब बनाया गया यह तो नहीं पता लेकिन गुरुवार को वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा प्रोफेसर टीडी पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष डॉ.प्रदीप सिंह है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि किस तरह प्रोफेसर छात्रा को प्रलोभन देकर अपनी बातों को मनवाने पर अड़ा हुआ है। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में ईश्वर का स्थान रखने वाले अध्यापक की हरकतों से छात्रों में रोष व्याप्त है। वीडिया में विभागाध्यक्ष की हतकतें बता रहीं है कि यह कृत्य उसके लिसे कोई नई बात नहीं। मामले की जानकारी जब छात्रों को हुई तो एक गुट ने शुक्रवार को टीडी कालेज के प्रधानाचार्य का घेराव कर कठोर कार्यवाही पर अड़ गये। उन्होने कहा कि २४ घण्टे में कार्यवाही नहीं हुआ तो सभी छात्र धरने पर बैठ जायेंगे।
टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक सिंह ने बताया कि वीडियो उनके पास भी पहुंचा है, जिसे संज्ञान में लेकर शोकॉल नोटिस जारी किया गया है साथ ही कालेज प्रबन्धक को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। प्रबन्ध समिति का निर्देश आते ही कार्यवाही की जायेगी।
प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। अब उनके जवाब का इन्तजार जिसके बाद प्रबन्ध समिति की बैठक कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय परिसर में यह कृत्य घोर निन्दनीय है।