- 643मरीजों का किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण
- समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया के नेतृत्व में लगा नेत्र परीक्षण शिविर
मुंगराबादशाहपुर। नगर के प्रतापगढ़ रोड स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर में गुरुवार को उमाशंकर चौरसिया द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिन्द ऑपरेशन व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल छह सौ से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया। बताते चलें कि सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट शिविर के माध्यम से 643लोगों का नेत्र परीक्षण मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण तथा दवा और चश्मा का वितरण मरीजों को किया गया। जिसमें 413लोगों को चश्मा और 182मरीज को दवाइयां वितरण किया गया। 38मोतियाबिंद मरीजों को बस के माध्यम से ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। जहां उनका रहना खाना ऑपरेशन दवाइयां मिलेगा। उन्हें जिम्मेदारी के साथ वापस ले आया जाएगा। समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया ने जानकारी देते हुए कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद और परवरिश की वजह से उनके अंदर हमेशा से लोगों की सेवा करने की भावना रही है। आगे कहा कि यह शिविर सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि महीने के हर 4तारीख को लगेगा। उन्होंने लोगों को संदेश भी दिया कि वह अपने आसपास के लोगों को जानकारी दें, जिससे वह इस व्यवस्था का लाभ ले पाएं। नेत्र परीक्षण के बाद चश्मा और दवाइयां प्राप्त करने के बाद लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही थी। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राहुल यादव, धीरज केसरवानी, स्वेता चौरसिया, भअरविंद चौरसिया, गवान सिंह कुशवाहा, जगत बहादुर यादव, कैलाश चंद्र पटेल, रमाकांत मौर्या, शिवकुमार, अनिल यादव, अरुण कुमार तिवारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।