Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरचौकियां धाम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरूपूर्णिमा

चौकियां धाम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गुरूपूर्णिमा

  • गुरु के चरण धोकर एक सो दस लोगों ने लिया गुरु मंत्र

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में स्थित सद्गुरु कुटी में सीताराम नाम शरण महाराज के नेतृत्व में आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष तिथि में गुरू पूर्णिमा पूजन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां पूर्वांचल के दूर—दराज से पहुंचे तमाम शिष्यों ने अपने गुरू सीताराम नाम को माल्यार्पण करते हुये माल्यार्पण अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनके चरणों को धोया और आरती, वन्दन एवं पूजन करके आशीर्वाद लिया। वहीं गुरू-पूर्णिमा का वर्णन करते हुए सीताराम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पावन दिन परम कल्याणकारी होता है। यह शुभ दिन गुरू की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है जो ज्ञान और आत्मज्ञान अध्यात्म के मार्ग पर व्यक्तियों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मानव जीवन में भी सुख दु:ख भारी कठिनाई परेशानी आती है। उस दौरान गुरु ही आपके अंधकार मय जीवन से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही सद्गुरु होता है। ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है। गुरू हमेशा शिष्यों के मार्गदर्शक रहे हैं। हमारे सांसारिक जीवन में गुरु ही अज्ञानता दूर करके ज्ञान का प्रकाश देकर उसे मोक्ष के द्वार तक पहुंचाने का काम गुरू ही करते हैं। इस अवसर पर राहुल त्रिपाठी, प्रतापगढ़, सुरेश पाण्डेय, अनील सिंह, आजमगढ़, अविनाश राय एडवोकेट, बैकुंठ नाथ चौबे, सुरेंद्र गिरी, प्रमोद मोदनवाल, आशीष माली, गणेश साहू, कप्तान उपाध्याय, सचिन गिरी, विनोद मौर्य, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share Now...